क्या आप अपनी CIBIL रिपोर्ट की जानकारी में सुधार करना चाहते हैं, और आपको यह जानकारी नहीं है कि कहां से शुरुआत की जाए?
अब आप ऐसी अशुद्धताओं, खाता स्वामित्व और दोहरी जानकारी के लिए CIBIL के साथ ऑनलाइन विवाद कर सकते हैं, जो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दिखाई देती हैं.
CIBIL अपनी सेवाओं के लिए अपने उपभोक्ताओं पर कोई प्रभार नहीं लगाता है..
विवाद शुरू करने के लिए नीचे उल्लिखित चरणों का पालन करें.
आप इस ऑनलाइन विवाद रिपोर्ट के हर अनुभाग (यानी व्यक्तिगत, संपर्क, रोज़गार, खाता विवरण और पूछताछ) पर नेविगेट करके एक ही विवाद में अपनी रिपोर्ट पर मौजूद एक से ज़्यादा फ़ील्ड और जानकारी पर विवाद कर सकते हैं.

हम तुरंत समाधान के लिए ऑनलाइन विवाद शुरू करने का सुझाव देते हैं
वैकल्पिक रूप से, आप हमें इस पते पर लिख कर विवाद का अनुरोध कर सकते हैं: TransUnion CIBIL Limited, वन वर्ल्ड सेंटर, टावर 2A, 19वां तल,सेनापति बापट मार्ग, एल्फ़िंस्टन रोड, मुम्बई- 400 013.
आप अपनी कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट (CCR) में किसी भी अशुद्धि के लिए भी विवाद शुरू कर सकते हैं. ऑनलाइन कंपनी विवाद शुरू करने के लिए, यहां क्लिक करें.