Skip to main content

अपने CIBIL स्कोर और रिपोर्ट के ज़रिए स्वयं को आगे के भरोसेमंद सफ़र के लिए तैयार करें |

क्या आप जानते थे? बैंक, आपका लोन स्वीकृत करने से पहले आपके CIBIL स्कोर की जांच करता है |

CIBIL स्कोर और रिपोर्ट क्या है?

आपका CIBIL स्कोर 3-अंक का एक नंबर है, जो आपकी क्रेडिट योग्यता और लोन का पुनर्भुगतान करने की आपकी क्षमता बताता है | इसे आपकी CIBIL रिपोर्ट में मिलने वाले क्रेडिट हिस्ट्री का उपयोग करके प्राप्त किया जाता है |

आपकी CIBIL रिपोर्ट आपके वित्तीय इतिहास का एक रिकॉर्ड है, जिसे बैंक और वित्तीय संस्थानों से प्राप्त जानकारी से संयोजित किया जाता है | इसमें क्रेडिट संबंधी पूछताछ, खुले और बंद क्रेडिट खाते, व्यक्तिगत और रोज़गार संबंधी जानकारी और आपकी भुगतान संबंधी हिस्ट्री शामिल होती है |

CIBIL डैशबोर्ड पर अपना सबसे हाल ही का CIBIL स्कोर और रिपोर्ट देखें |

आपके CIBIL डैशबोर्ड में क्या है?

CIBIL डैशबोर्ड बहुत सी विशेषताओं को एक ही स्थान पर लाता है, ताकि आपको आपकी क्रेडिट स्थिति ट्रैक करने और क्रेडिट के लिए तैयार रहने में सहायता मिल सके |

आपके CIBIL स्कोर और रिपोर्ट में सबसे हाल ही के अपडेट की असीमित एक्सेस

अनुकूलित लोन आपके CIBIL स्कोर के आधार पर प्रमुख उधारदाताओं से मिलने वाले ऑफ़र हैं

CIBIL अलर्ट आपके अपडेट बने रहने और अपनी क्रेडिट प्रोफ़ाइल में हुए प्रमुख बदलावों की जानकारी देता है

ट्रेंडेड व्यू हर बार रीफ़्रेश करने पर आपके CIBIL स्कोर में हुए बदलाव दर्शाता है

स्कोर सिम्युलेटर आपके CIBIL स्कोर में आपकी क्रेडिट गतिविधियों के प्रभाव को दिखाता है

अपनी गतिविधियों पर नज़र रखने वाले बाकी उपभोक्ताओं की तुलना में आपकी स्थिति क्या है

आपको CIBIL डैशबोर्ड का सब्सक्रिप्शन क्यों लेना चाहिए?

CIBIL डैशबोर्ड से आपको अपने सबसे हाल ही के CIBIL स्कोर और रिपोर्ट की एक्सेस देकर आपके क्रेडिट को अच्छी स्थिति में बनाए रखने में सहायता मिलती है | इससे उधारदाताओं को आपकी क्रेडिट योग्यता का आकलन करने के साथ ही आपके आवेदन पर विचार करने में सहायता मिलती है |

अभी इसकी शुरुआत करें:

  • अपनी क्रेडिट प्रोफ़ाइल को बेहतर तरीके से समझें |
  • इस बारे में अवगत रहें कि उधारदाता क्या देख सकते हैं |
  • अपनी CIBIL रिपोर्ट में जानकारी की सटीकता को जांचें |

ट्रैक करें कि आपके क्रेडिट संबंधी फ़ैसलों से आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल कैसे प्रभावित हो सकती है |

ऐसे सशक्त टूल अनलॉक करने के लिए एक CIBIL सब्सक्रिप्शन प्लान चुनें, जिससे आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल बनाने और आपकी पहचान को किसी भी धोखाधड़ी की गतिविधि से सुरक्षित रखने मं सहायता मिले |

इनमें से किसी भी भाषा में अपना CIBIL डैशबोर्ड देखें – अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली

ब्लॉग से

अपने CIBIL स्कोर को बेहतर बनाने और आपके वित्तीय विकास में इसके द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका के बारे में और जानें |