Skip to main content

हमारे बारे में

हम भारत की अग्रणी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी हैं और हमारे पास ग्राहक से जुडी जानकारियों का विशालतम संकलन है.

ट्रांसयूनियन सिबिल के बारे में

ट्रांसयूनियन सिबिल भारत की अग्रणी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है और यह दुनिया भर में ग्राहकों की जानकारियों का विशालतम संग्रह रखने वाली कंपनियों में एक है.

हमारे पास सभी अग्रणी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और हाउसिंग फायनांस कंपनियों सहित 2,400 से अधिक सदस्य हैं और हम 550 मिलियन से अधिक व्यक्तियों और व्यवसायों के क्रेडिट रेकॉर्ड्स रखते हैं.

हमारा मिशन है, ऐसी जानकारी से जुडे समाधान निर्मित करना जिसकी बदौलत व्यवसाय बढने में सक्षम हों और ग्राहकों को तेज, सस्ती क्रेडिट और अन्य सेवाओं तक पहुँच प्रदान हो.

हम रिस्क मैनेज करने और लागत घटाकर लाभ क्षमता बढाने के लिए, उचित लेंडिंग रणनीतियाँ बनाने में अपने सदस्यों की मदद करते हैं. उपभोक्ता और वाणिज्यिक कर्जदारों के बारे में व्यापक और विश्पकरोंK जानकारी के साथ वे व्यक्तियों और व्यवसायों के बारे में सही क्रेडिट निर्णय लेने में सक्षम रहते हैं.

लाखों कर्जदारों के क्रेडिट इतिहासों के बारे में जानकारी जुटाते, विश्लेषण करते और प्रदान करते हुए, हम अधिक शुद्धता के साथ अपने सदस्यों को रणनीतियाँ बनाने की क्षमता प्रदान करते हैं. हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझते हैं और ऐसे समाधान निर्मित करते हैं जो उनको कुछ नया और विकास करने में उनकी मदद करते हैं तथा साथ ही साथ पुन:निवेश करके फलने फूलने के अपने खुद के मौके निर्मित करते हैं.

हमारी पहल के कारण पिछले दशक में लेंडिंग में बढोतरी करने में मदद मिली है. हम सभी क्षेत्रों में सामग्री, जानकारी, उत्पाद और समाधान में निवेश करना जारी रखेंगे. हम आर्थिक साक्षरता, समावेशन और सुरक्षा बढाने के राष्ट्रीय प्रयास में साझेदार बनने के लिए वचनबद्ध हैं.

हम इसे कहते हैं जानकारी अच्छे के लिए.