
क्या आप अपने सिबिल रिपोर्ट में निहित जानकारी को सही करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि कहाँ से शुरुआत करनी है?
अब आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट में त्रुटियों, खाता स्वामित्व, और जानकारी के दोहराव के लिए सिबिल के साथ ऑनलाइन विवाद शुरु कर सकते हैं.
इस सेवा के लिए सिबिल अपने उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लेता.
विवाद शुरु करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
आप एक ही विवाद में अपने रिपोर्ट की कई फील्ड और जानकारी के लिए विवाद कर सकते हैं. इसके लिए आपको रिपोर्ट के प्रत्येक भाग पर नेविगेट करना होगा (यानि निजी, संपर्क, रोज़गार, खाता विवरण और पूछताछ).
यदि आपने माय सिबिल पर रजिस्टर किया और अपनी रिपोर्ट प्राप्त की हैयदि आपको अपनी रिपोर्ट ऋणदाता से प्राप्त हुई है
हम शीघ्र समाधान के लिए ऑनलाइन विवाद उठाने की सलाह देते हैं.
वैकल्पिक रूप से, आप हमें नीचे दिए गए पते पर लिख कर भी विवाद अनुरोध उठा सकते हैं: ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड, वन इंडियाबुल्स सेंटर, टावर 2ए, 19वीं मंज़िल, सेनापति बापत मार्ग, एलफिन्स्टन रोड, मुंबई - 400013.
आप अपने कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट (सीसीआर) में त्रुटियों के लिए भी विवाद उठा सकते हैं. ऑनलाइन कंपनी विवाद उठाने के लिए, यहाँ क्लिक करें.
विवाद निपटान प्रक्रिया